गुरुद्वारा के जत्थेदार की विवादित बयान

पटना साहेब गुरुद्वारा के जत्थेदार रंजीत सिंह गौहर मुस्तकीम ने ध्वनि प्रदूषण पर बयान देकर बिहार में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में धार्मिक स्थलों पर बज रहे साउंड बॉक्स सुप्रीम कोर्ट का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म के गुरु बहरे नहीं है जिन्हें जोर-जोर से आवाज देकर बुलाया जाए। गुरुद्वारा के जत्थेदार रंजीत सिंह गौहर मुस्तकीम ने कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश की सरकार ने ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए कई धार्मिक स्थलों से साउंड बॉक्स उतार डालें बिहार में भी सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर इस मामले को शांतिपूर्वक निपटारा करने की बात कही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सुप्रीम कोर्ट ने रात्रि के 10:00 बजे के बाद से सार्वजनिक स्थल पर ध्वनि प्रदूषण पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा रखी है। इसके बावजूद भी आज की रात के बाद से हूं कई धार्मिक स्थलों पर ध्वनि प्रदूषण कर लोगों को परेशान किया जाता है। उन्होंने इस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की बात कही है जो कि सुप्रीम कोर्ट का निर्देश भी है। माना जा रहा है कि उनके इस बयान के बाद बिहार की राजनीतिक एक बार फिर गरमा सकती है।

Next Post

चोर बना हत्यारा : फ़िल्म नहीं हकीकत है

Fri Apr 29 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email फुलवारी शरीफ । पटना के फुलवारी शरीफ स्थित अल्वा कॉलोनी में गुरुवार की शाम बाइक चोरी करने के नियत से पहुंचे दो चोरो को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इसमें से एक चोर ने कमर से पिस्तौल निकालकर गोली चलाते हुए भाग निकला। […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update