सूत्र के हवाले से एक जहाँ बड़ी ख़बर सामने आ रही है MLC चुनाव में महागठबंधन में कांग्रेस की एक सीट पर मामला पूरी तरह फंस गया है .कांग्रेस की सीट पर राजद ने भी दावा ठोक दिया है .राजद चार सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहा है .जिससे मामला पूरी तरह फस गया है.पांचवा सीट माले के खाते में जाने के बाद हालात पूरी तरह बदल गए है .राज्यसभा की एक सीट कांग्रेस को देने के बाद राजद ने MLC की कांग्रेस कोटे की सीट पर दावा ठोक दिया है .आज शाम सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में एहम बैठक होने वाली है .पार्टी अलाकमान के साथ बिहार के शीर्ष नेताओं के साथ होगी बैठक.बैठक मे राजद के फैसले पर चर्चा भी होगी. ये बैठक आज शाम सात बजे होनी है .लोकसभा चुनाव के लिए भी सीट बंटवारे पर भी चर्चा होगी .कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक ने कहा की ऐसा कोई ऐसा मसला नहीं जो सुलझाया नहीं जा सकता.राजद हमारी पुरानी सहयोगी पार्टी हैउससे बैठकर बात की जाएगी .शाम मे होने वाली बैठक मे सिर्फ MLc चुनाव ही मुद्दा नहीं होगा बल्कि
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रस्तावित सीटों पर भी चर्चा होनी है .
महागठबंधन MLC चुनाव में कांग्रेस और राजद में ठनी
Congress, RJD clash in Mahagathbandhan MLC elections