अग्निपथ योजना को वापस कराने हेतु कांग्रेस पार्टी का सदन से सड़क तक शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रहेगा

गया से मनोज की रिपोर्ट

बिहार विधानमंडल में लगातार कांग्रेस पार्टी के विधायक, विधानपार्षद तथा सड़क पर पार्टी के नेता कार्यकर्ता लगातार पंद्रह दिनों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन, सत्याग्रह, धरना कार्यक्रम कर अग्निपथ योजना को अविलंब वापस कराने की मांग कर रहे है तथा जब तक यह योजना वापस नहीं हो जाता शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रखेंगे।अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व सांसद रंजीत सिंह उर्फ रंग बाबू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, मौलाना आफताब खां, शिव कुमार चौरसिया, उदय शंकर पालित, सैयद असरफ इमाम, विनोद उपाध्याय, सुजीत कुमार गुप्ता, राजेश अग्रवाल, सुरेंद्र मांझी, आदि ने कहा कि मोदी सरकार दो वर्ष पूर्व शारीरिक एवम् लिखित परीक्षा में पास छात्रों का स्वस्थ परीक्षण नहीं करने तथा दो वर्षो से बंद सेना की लाखो रिक्त पदों को भरने के बजाय एका एक चार वर्षीय कॉन्ट्रैक्ट भर्ती प्रक्रिया अग्निपथ लाकर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने के साथ साथ छात्र, नौजवान के साथ विश्वासघात करने का काम किया है।

नेताओ ने कहा की अग्निपथ योजना के खिलाफ संपूर्ण देश के छात्र, नौजवान में भयानक आक्रोश है, तो दूसरी ओर इनकी बातो को सुनने के बजाय सरकार इनसे लड़ाई लड़ रही है, हजारों, हजार छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।नेताओ ने कहा कांग्रेस पार्टी किसान आंदोलन की तरह छात्र, नौजवान के शांतिपूर्ण आंदोलन को समर्थन करेगी जब तक अग्निपथ योजना वापस नहीं हो जाती।नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एन एस यू आई देशभर के हाई स्कूल, इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, विश्वविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान एवम् जनजागरण अभियान चलाएगी।

Next Post

रथ यात्रा में करीब 15 हजार से अधिक दर्शनार्थियों की उमड़ी भीड़

Fri Jul 1 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email गया से मनोज की रिपोर्ट , बोधगया प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर के द्वारा श्रीजगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव 2022 का आयोजन भव्य तरीके से किया है । जिसमें भंडारा से प्रसादी पाने के बाद रथ यात्रा में लगभग 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update