
इंडिया गठबंधन के वर्चुअल बैठक को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खां का बड़ा बयान सामने आया है की कब बैठक होनी है यह अभी तय नहीं है.इस तरह की खबरे कहा से आती है पता नही .बैठक को लेकर जो जानकारी होगी सभी से बात कर की जाएगी .वही पीएम मोदी सहित बीजेपी के बड़े नेताओ की बिहार में दस बड़ी होने रैली करने के निर्णय पर दिया बयान-किसी तरह की रैली कोई कर ले कोई फ़ायदा नहीं होने वाला है.कांग्रेस की महाराष्ट्र में रैली सफल हुई थी और कांग्रेस का बोट भी बढ़ा था.वही बीजेपी रैली से किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ेगा.