
लालू यादव और कांग्रेस राम को न मानने वाले लोग है .वही लालू हैं जिन्होंने उत्तरप्रदेश में मुलायम सिंह के साथ मिलकर रामभक्तों पर हमला करवाया था .ये लोग हिंदू धर्म के विरोधी हैं.वही सीट बंटवारे को लेकर INDIA गठबंधन में चल रहे घमासान पर गिरिराज सिंह ने ली चुटकी और कहा बोले इनका गठबंधन संतरे के समान है ऊपर से एक है मगर छिलके के अंदर अलग-अलग बंटे हुए हैं.लालू जी इस कोशिश में हैं कि बेटे तेजस्वी यादव को कैसे बिहार का मुख्यमंत्री बने .वही सीएम नीतीश कुमार को फिर से NDA में शामिल करने के सवाल पर बोले कोई सवाल ही पैदा नही होता है .