

आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी, नवादा के अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया गया। आज की जनता दरवार में कुल 33 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया।आज की जनता दरबार में आपूर्ति, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आईसीडीएस आदि से संबंधित मामले आए।आज जनता दरबार में प्रखंड-कौआकोल, ग्राम-पाण्डेय गंगोट, पो0-फुलडीह के मन्टु कुमार, प्रखंड-नवादा, थाना-मुफस्सिल, ग्राम-बीबीपुरा के विद्या देवी, प्रखंड-पकरीबरावां के किरण देवी, प्रखंड-नारदीगंज, पंचायत-कोशला, ग्राम-मियां विगहा के रिंकु देवी, थाना-अकबरपुर, ग्राम-पकरी के प्रिती प्रिया द्वारा आवेदन दिया गया। जिलाधिकारी ने न केवल आये हुए परिवादियों से उनकी समस्याओं को सुना बल्कि समस्याओं के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को दिये कई आवष्यक निर्देष। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देष दिया कि प्राप्त जन षिकायतों को पूरी गंभीरता से लेकर सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ उसका त्वरित निष्पादन भी करें।आज की जनता दरबार में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त नवादा, श्री चन्द्रशेखर आजाद अपर समाहर्ता उपस्थित थे।