डी पी एस जूनियर इंटरनेशनल स्कूल ,मित्रमंडल कॉलोनी पटना में क्रिसमस का आयोजन किया गया .जिसमें बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये .जिसे देख दर्शक भी मंत्रमुग्ध हो गए .स्कूल के चेयरमैन राजीव रंजन कुमार सिंह और स्कूल के निदेशक आदित्य राजीव सिंह ने बच्चों को मनोबल की बढाया .और कहा कि बच्चे देश के भविष्य है और इसलिए बच्चों की शिक्षा को हमने ऐसे व्यवस्थित किया है कि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।
विद्यालय की प्राचार्या डॉ० सुनन्दा केशरी ने कहा कि लर्निंग बाय डुइन्ग को ध्यान में रखकर कइ प्रकार के एक्टीविटी कराये जाते हैं जैसे कराटे, स्केटिन्ग, ड्राईन्ग, पेंटिंग, सिंगिंग, डांसिंग और विषयानुसार क़्वीज प्रतियोगिता कराये जाते हैं। समर कैम्प भी गर्मी की छुट्टियों में लगाए जाते हैं और उपरोक्त ट्रेनिंग दी जाती है। विद्यालय की शिक्षिकाओ ने मधुर स्वर में स्वागत गान गाया और बच्चों को नृत्य, संगीत एवं भाषण की ट्रेनिंग देकर कार्यक्रम की शोभा मे चार चाँद लगा दिये ।