सदर अस्पताल में यूरीन बैग की जगह कोल्ड ड्रिंक से हो रहा है काम

Cold drink is being used instead of urine bag in Sadar Hospital

:जमुई सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती एक मरीज को यूरीन बैग की जगह अस्पताल कर्मियों ने कोल्ड ड्रिंक का बोतल लगा दिया। दरअसल झाझा रेल पुलिस ने मंगलवार की रात रेलवे ट्रैक से घायल अवस्था में एक 60 वर्षीय अज्ञात वृद्ध को बरामद किया था। जिसके बाद इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती अज्ञात वृद्ध को स्वास्थ्य कर्मियों ने यूरीन बैग के अभाव में कोल्ड ड्रिंक का बोतल यूरिन निकलने वाले रास्ते में लगा दिया। जो यह कुव्यवस्था को मीडिया कर्मियों ने कैमरे में कैद कर लिया।

जिससे स्वास्थ्य कर्मियों में हडकंप मच गया। जिला स्वास्थ्य विभाग सदर अस्पताल में पूरी व्यवस्था की बात करती रहती है। लेकिन यूरीन बैग की जगह कोल्ड ड्रिंक का बोतल यूरिन के रास्ते में लगाने पर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गई है। इधर अस्पताल परिसर में यह कुव्यवस्था की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिससे सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर अन्य लोग तरह-तरह की चर्चा कर रही। लोगों का कहना है कि जमुई की स्वास्थ्य व्यवस्था किसी से छिपी हुई नहीं है। सदर अस्पताल में हर दिन किसी ने किसी मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग चर्चा में रहती है। लेकिन यूरिन के रास्ते में कोल्ड ड्रिंक का बोतल लगाना एक गंभीर बात। इससे स्वास्थ्य व्यवस्था कितना सुदूर है यह बताने की जरूरत नहीं है। वहीं मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधक रमेश पांडेय ने बताया कि यूरीन बैग कई दिनों से अस्पताल के स्टॉक में खत्म हो गई थी। लेकिन यूरीन बैग की जगह पर कोल्ड ड्रिंक का बोतल लगाना यह गंभीर मामला है। मामले की जांच कर संबंधित स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

हाजीपुर : लेक्ट्रॉनिक स्कूटी की बैट्री ब्लास्ट , धु धुकर जलने लगी स्कूटी

Wed Aug 9 , 2023
Battery blast of electronic scooty, scooty started burning

आपकी पसंदीदा ख़बरें