मुंगेर जिला अंतर्गत नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार जिला बाल और सीआरपीएफ और एसएसबी के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिस कारण मुंगेर में लगातार हार्ड कोर नक्सलियों कि गिरफ्तारी हो रही है । ताजा मामला में एसपी के निर्देश पर नक्सल प्रभावित पैसरा जंगल के पैसरा, बरी और मंझलीटांड में c लेवल ऑपरेशन के तहत सीआरपीएफ के 207 कोबरा बटालियन और जिला पुलिस बल के द्वारा कमांडेंट के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान चला पहाड़ों के कंदराओं में नक्सलियों के द्वारा बनाए गए बंकरों में से से सर्च अभियान चला पिस्टल , कारतूस , विस्फोटक, वॉकी टॉकी, नक्सल साहित्य , मेडिसिन दैनिक उपयोग की सामग्री , पोस्टर और कई नक्सलियों के द्वारा कोड वर्ड के साथ साथ लेवी के नाम पर वसूले गए रकम का डिटेल बरामद किया । इस मामले में एसपी जग्गू नाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया की नक्सल प्रभावित इलाकों में दो दो सीआरपीएफ कैंप खुल जाने के बाद आज नक्सली काफी बाइक फुट पर चले गए है । और यही वजह है की आज पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ काफी सफलता मिल रही है । वहीं एएसपी अभियान कुणाल कुमार ने बताया की कल तक जहां नाक्सलियो खिलाफ ऑपरेशन में जगह तक जाने में परेशानी होती थी पर अब नक्सलियों के गढ़ में ही कैंप खुल जाने से आज नक्सली इलाका छोड़ फरार है । साथ अब आदिवासियों के द्वारा भी खुल के पुलिस का समर्थन कर रहे है । युवा आज नक्सलियों से दूरी बनाए हुए है । कहा जाय तो मुंगेर में नक्सलियों के दिन ल़द गए है ।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
November 17, 2022
सीबीआई ईडी और इनकम टैक्स का रेड पर RJD और BJP आमने सामने