
विभागों की कार्ययोजना और आगामी परियोजना को लेकर नीतीश ने की समीक्षा बैठक बुलाई गयी . बैठक में मंत्रियों को सीएम नीतीश ने दिया नया टास्क.सभी कार्य में तेजी लाने को दिया गया निर्देश.PHED मंत्री,नगर विकास मंत्री सहित कई विभागों के मंत्रियों को सीएम नीतीश ने दिया टास्क.पूरी बैठक करीब 1 घँटे तक चली . बैठक में और कार्य की भी समीक्षा हुई .