
बिहार विधानसपरिषद में विपक्षी सदस्य हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सत्ता पक्ष की तरफ से भी लालू-राबड़ी राज को लेकर राजद पर जबरदस्त प्रहार किया गया.मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि 2007 में हमारे बेटे का अपहरण हुआ था अपहरण के बदले में फिरौती के रूप में पैसा मांगने के लिए राजद के एक बड़े नेता हमसे संपर्क किए थे सदन में मंत्री के इस बयान के बाद जमकर बवाल मचा.इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खड़े हुए और राजद पर जोरदार हमला बोला. इस दौरान राबड़ी देवी पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विप में खड़े होकर कहा कि मैं आग्रह करूंगा कि आपलोग बैठ जाइए, किसी की हत्या हुई है तो उसकी जांच होगी. एक-एक चीज के बारे में हमलोग आज ही जानकारी लेते हैं. नीतीश कुमार राबड़ी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इनके पति की सरकार, बाद में इन्हीं को बिठा दिया, ये लोग कभी कुछ किया है, ये लोग कोई काम किया था ? सब काम हमलोगों ने किया है. आपलोगों के बोलने का कोई मतलब नहीं है.