मुख्यमंत्री अपने ही घटक दल के लोगों को अपमानित करते है -चिराग पासवान

Cm insults people of his own constituent: Chirag Paswan

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के सांसद चिराग पासवान दीपनगर के कोसुक गांव पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा चौहरमल मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान कोसुक गांव स्थित बाबा चौहर मल के मंदिर में पूजा अर्चना भी की। दरअसल साल हर साल कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर को दीपनगर के कोसुक छठघाट स्थित कोसुक गांव में बाबा चौहर मल मेला का आयोजन किया जाता है। इस दौरान चिराग पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर निशाना चाहते हुए कहा कि जब लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव सर पर है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज दलित महादलित की याद आ गई।

उन्होंने कहा कि बार-बार नीतीश कुमार के द्वारा इशारों इशारों में अपने ही घटक दल के ऊपर आरोप लगाने का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार अपने ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पार्टी का नाम लिए बिना उनके शासनकाल के तमाम गलतियों को जंगलराज को याद दिलाने का काम कर रहे है। इसके पीछे मुख्यमंत्री की मंशा क्या है इसका पता नहीं। पर सबसे बड़ी बात यह है कि इन सभी बातों को सुनकर राजद के लोगों की क्या मजबूरी है या फिर किस लालच में अपमान का घुट पीकर महा गठबंधन में क्यों बने हुए है।

Next Post

बिहार शरीफ के सभी 350 डाटा ऑपरेटर सेवा समायोजन की मांग को लेकर दो दिवसीय हड़ताल पर

Tue Nov 28 , 2023
All 350 data operators in Bihar Sharif go on two-day strike demanding service adjustment

आपकी पसंदीदा ख़बरें