मुख्यमंत्री द्वारा मेदांता हॉस्पिटल कैंसर की अत्याधुनिक मशीन का उद्घाटन

CM inaugurates state-of-the-art cancer machine at Medanta Hospital

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कैंसर की अत्याधुनिक मशीन का उद्घाटन किया गया .डॉ नरेश त्रेहन का ने कहा 6 महीने पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इच्छा प्रकट की थी बिहार में एडवांस कैंसर संस्थान होना चाहिए . आज का दिन बिहार का सपना पूरा हो गया .वेरियन एज मशीन हिंदुस्तान मे तीसरी मशीन है.

शरीर के टीउमर को सही तरीके से रेडिट करता है और शरीर के दूसरे हिस्से को नुकसान नहीं पहुँचने देता है .बिहार के लोगो का ईलाज अब बिहार मे ही होगा. बिहार के लोगों को अब बाहर जाने की जरुरत नहीं. मेडिकल ऑनकालॉजी,सर्जरी और रेडीएशन की सुविधा उपलब्ध है .

जो भी नई टेक्नोलॉजी आएगी मेदांता उसे अडॉप्ट करेंगी.2020 मे 2.2 करोड़ नए केस आए हैं . 2050 मे 3.2 करोड़ नए केस आएंगे. कैंसर का प्रभाव लो मिडल देशो मे बढ़ेगा. 5 हजार मशीनो की कमी पूरे विश्व मे है . एडवांस तकनीक का इस्तेमाल कैंसर को डिटेक्ट और ट्रीट करने मे किया जा रहा है .

Next Post

नियोजित शिक्षकों को शिक्षा विभाग से लगा बड़ा झटका

Sun Feb 4 , 2024
Employed teachers suffer a big blow from the education department

आपकी पसंदीदा ख़बरें