राबडी आवास में दावत-ए-इफ्तार चल रहा था तो उसी कैंपस के एक बंद कमरे में अलग ही खेल हो रहा था. राबड़ी आवास के एक कमरे में राजद के एक प्रमुख नेता को पीटा जा रहा था. उसे ताबड़तोड़ गालियां दी जा रही थीं. इस घटना के बाद सदमे में पड़े राजद नेता ने आज प्रदेश कार्यालय पहुंच कर पार्टी . राजद के पटना महानगर के अध्यक्ष राम राज कुमार ने अपने समर्थकों के साथ है इस्तीफा देने राजद कार्यालय पहुंचे हैं। उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है कि लालू आवास में इफ्तार पार्टी के दिन तेज प्रताप यादव ने इन ए रूम में बंद कर इनकी पिटाई की।
साथ ही गाली देते हुए जान से मर वा नीची धमकी भी दी है। इन्हें कहा गया कि अगर राजद की पार्टी तुम नहीं छोड़ोगे तो तुम्हें गोली मरवा देंगे। उनका यह भी कहना है कि भी अपशब्द बातें कहीं इसलिए अब मैं इस पार्टी में नहीं रहूंगा और मैं अपना इस्तीफा सौंपने आज प्रदेश अध्यक्ष को आया हूं तेज प्रताप यादव ने एक कमरे में बंद कर हमारी पिटाई की ।पटना महानगर के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि सभी बड़े लोगों को शिकायत पहुंचाने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसीलिए हम अपने सभी समर्थकों के साथ इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को सौप रहा हूँ।