चोर बना हत्यारा : फ़िल्म नहीं हकीकत है

फुलवारी शरीफ । पटना के फुलवारी शरीफ स्थित अल्वा कॉलोनी में गुरुवार की शाम बाइक चोरी करने के नियत से पहुंचे दो चोरो को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इसमें से एक चोर ने कमर से पिस्तौल निकालकर गोली चलाते हुए भाग निकला। गोली अल्बा कॉलोनी के मोहम्मद जलालुद्दीन और मो सोनू को लगी। वही आनन फानन में लोगों ने गोली लगने से घायल जलालुद्दीन को इलाज के लिए पटना के एम्स में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
वही मोहम्मद सोनू मामूली रूप से घायल है उसके गर्दन के पास से गोली छूते हुए निकल गई जिससे उसकी जान बच गई।वही एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने लगे। सूचना देने के बावजूद घंटों लेट से पहुंची पुलिस पर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। इसके बाद अल्वा कॉलोनी के सैंकडो लोगों ने फुलवारी शरीफ थाना के खिलाफ जमकर नारे लगाते हुए थाना का घेराव कर दिया। मामले की नजाकत को देखते हुए फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष इकरार अहमद लोगों की भीड़ के डर से था ना कि अपने चेंबर में कैद हो गए। वहीं थाना में जमा सैकड़ों लोगों की भीड़ थानाध्यक्ष को सामने आकर जवाब देने की बात करने लगे। व्हाट्सएप थाना के घेराव होने की जानकारी मिलते ही खगौल जानीपुर व नौबतपुर थाना की पुलिस भी पहुंची । इसके बाद फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष इकरार अहमद लोगों की भीड़ में सामने आए जहां आक्रोशित भीड़ ने फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष एकरार अहमद को इस मामले में बड़ी लापरवाही बताते हुए थाना प्रभारी के पद से हटाने के लिए जोरदार नारेबाजी की।
आक्रोशित लोगों को नौबतपुर थाना अध्यक्ष रफीकुल रहमान खगौल थानाध्यक्ष फुल देव चौधरी समेत अन्य लोगों ने समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया। पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिया कि गोली मारने वाले बदमाश को अविलंब गिरफ्तार किया जाएगा। इसके बाद फुलवारी शरीफ थाना पुलिस भारी संख्या में अल्वाकॉलोनी पहुंची और लोगों के द्वारा बंधक बनाए गए एक चोर को थाना ले कर आई। कॉलोनी वालों ने पुलिस प्रशासन को बताया कि जब चोरी के प्रयास में दो चोरों को पकड़े थे तो उसकी कमर की तलाशी नहीं ली गई थी। फुलवारी शरीफ थाना में घेराव कर रहे अल्वा कॉलोनी के लोगों ने बताया कि सीमेंट दुकानदार के पास एक बाइक की चाबी निकालते हुए लोगों ने दो संदिग्ध युवकों को देखा और पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष को कॉल लगाकर पकड़े गए चोर को ले जाने के लिए बुलाया। अल्वा कॉलोनी के लोगों का कहना है कि फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष को कई बार कॉल लगाने के बाद भी तीन से चार की संख्या में सादे लिबास में पुलिस टीम को अलवर कॉलोनी 1 घंटे बाद भेजें। कॉलोनी वालों का आरोप है कि फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष ने इस मामले में बड़ी लापरवाही बरती है। लोगों ने थानाध्यक्ष को मौके पर बुलाने की मांग कर दी। इस बीच लोगों के द्वारा पकड़ा गया बाइक चोर में से एक चोर ने पेशाब करने का बहाना बनाया।
पेशाब का बहाना बनाने वाले चोर ने कमर पर पिस्टल निकालकर मोहम्मद जलालुद्दीन उम्र 22 वर्ष को सिर में गोली मार । इसके बाद उसने फायरिंग करते हुए एक दूसरे व्यक्ति को भी गोली मारी। हालांकि दूसरा गोली मोहम्मद सोनू नामक युवक के गर्दन के पास से छूते हुए निकल गई। गोली चलाते हुए चोर भाग खड़ा हुआ। वही मौके पर गोली लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। गोली लगने से बुरी तरह घायल मोहम्मद सोनू को कॉलोनी वालों ने इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक मोहम्मद जलालुद्दीन अलवर कॉलोनी का ही रहने वाला था उसके परिवार में रोना पीटना मच गया। इसके बाद अलवर कॉलोनी के सैंकड़ों की संख्या में लोग फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष इकरार अहमद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हटाने की मांग करने लगे। आक्रोशित लोग फुलवारी शरीफ थाना पहुंचकर थाना अध्यक्ष के चैम्बर को घेर लिया । वही लोगों के आक्रोश को देखते हुए थानाध्यक्ष की हिम्मत बाहर निकलने की नहीं हुई। उसके बाद आसपास के कई थाना के प्रभारी वहां पहुंचे और आक्रोशित लोगों को किसी तरह शांत कराया। अल्वा कॉलोनी के लोगों ने पुलिस प्रशासन को बताया कि बाइक चोरी करने आए दोनों युवक नया टोला के रहने वाले हैं।
जिसमें जलालुद्दीन को गोली मारकर हत्या करने के बाद भागने वाला चोर नया टोला के मोहम्मद मतीन का बेटा मोहम्मद प्रिंस बताया जाता है। इतना ही नहीं लोगों के द्वारा पकड़े जाने पर दोनों चोर का मोबाइल जप्त कर लिया गया था। उसी मोबाइल पर गोली मारकर भागने वाला बदमाश मोहम्मद प्रिंस ने कॉल कर धमकी दी कि पकड़े गए उसके साथी को छोड़ दो वरना अंजाम बुरा होगा। वही गोली चला कर भागने वाला मोहम्मद प्रिंस के पिता मोहम्मद मतीन भी अल्वा कॉलोनी पहुंचे और उन्होंने कॉलोनी वालों को कहा कि उनके बेटे ने गलती की है उसे जो सजा देना है दीजिए।

Next Post

अपहरण कर हत्या

Fri Apr 29 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email एक बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां एक वृद्ध महिला के अपहरण कर उसकी हत्या करके शव को जिला थाना क्षेत्र इलाके के नरहर पुल के नीचे फेंक दिया। घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि वृद्ध महिला […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें