
तेजस्वी यादव के हेलीकॉप्टर में केक कटिंग को लेकर चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर कहा नादानी में लोग ऐसी हरकत करते हैं.अब दिन कितने बचे हैं आज 23 तारीख हो गया है और 4 तारीख को परिणाम आ जाएगा 4 तारीख को पता चल जाएगा मिर्ची किसको लगी। जो पांच चरण का मतदान हुआ है इन पांच चरण के मतदान में 315 से 325 सीटों के आसपास एनडीए गठबंधन पहुंच चुका है बचा हुआ छठा और सातवां चरण उसमें हम लोग 400 पार करेंगे, जो लोग इतने बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं जो 2019 में अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे इस बार उनका गठबंधन एक सीट जो पिछली बार निकल लिए थे कांग्रेस की इस बार वह सीट भी हमारे खाते में आ रही है.