नालंदा : चिराग पासवान की मुलकात सोनू कुमार से

जमुई से सांसद चिराग पासवान हरनौत प्रखंड के नीमाकौल गांव पहुंचे। जहां उन्होंने वायरल बाय सोनू कुमार से मुलाकात की। इस दौरान जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार भी मौजूद रहे। इस दौरान जमुई के सांसद चिराग पासवान नीतीश कुमार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि सोनू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने हाथ जोड़कर शिक्षा को लेकर गुहार लगाया लेकिन अभी तक ना तो स्थानीय प्रशासन और ना ही बिहार के शिक्षा मंत्री सोनू के ऊपर कोई सुध लेने का काम किया है। बिहार के शिक्षा मंत्री को नीमा कौल गांव आना चाहिए था लेकिन वह अभी तक नीमा कौल गांव नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल की बदहाल शिक्षा को पटल पर लाने वाले सोनू कुमार के बदहाल स्कूल का निरीक्षण करना चाहिए था, तब शायद बिहार के शिक्षा मंत्री को यह पता चलता है कि आखिर क्या वजह रही जो सोनू कुमार को अपने ही शिक्षा के हक के लिए नीतीश कुमार के सामने गिड़गिड़ाना पड़ा।
अगर शिक्षा मंत्री सोनू कुमार के स्कूल का निरीक्षण करते हैं तो संभववता सरकारी स्कूल की कुछ व्यवस्थाएं बेहतर होती। चिराग पासवान ने कहा कि जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खुद पैतृक गांव कल्याण बीघा में शिक्षा का इतना बुरा हाल है तो पूरे बिहार प्रदेश का क्या होगा। यह सोचने की जरूरत है। वायरल सोनू कहीं ना कहीं बिहार के उन लाखों बिहार के बच्चों का प्रतीक बना है लाखो का भविष्य अंधकार में है। सोनू ने जिस आवाज को उठाने का काम किया है। सही मायने में उस आवाज को सम्मान तब मिलेगा जब बिहार के बाकी बच्चों की शिक्षा व्यवस्था बेहतर होगी। जब तक बिहार के बच्चों को एक समान शिक्षा का अवसर नहीं मिलेगा तब तक नेताओं के आने जाने से नीमा कॉल गांव में आने जाने से कुछ नहीं होने वाला है।

Next Post

एसडीओ ने सेविका पति को मारा थप्पड़

Sun May 22 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email वैशाली के देशरी में जहाँ प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे महनार एसडीओ ने अधिकारियों और कर्मियों की जमकर क्लास लगाई।इस दौरान एसडीएम ने सीडीपीओ कार्यालय में मौजूद एक सेविका पति को थप्पड़ जड़ दिया और उसपर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया।दरअसल […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें