बिहार इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (BITO) के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी आज सिंगापुर रवाना होंगे।ज्ञात हो कि कई देशों के प्रवासी बिहारियों के द्वारा बिहार इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन स्थापना की गई है,जिसका नेतृत्व चिराग पासवान जी कर रहे हैं।यह एक गैर राजनीतिक संस्थान है। BITO को चिराग पासवान जी के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान प्रवासी भारतीयों के बीच लॉन्च किया गया था।जिस दौरान BITO और सिडनी यूनिवर्सिटी के बीच एक समझौते पर भी हस्ताक्षर भी हुआ था। उम्मीद है की सिंगापुर दौरे पर भी वहां रह रहे बिहारियों से मुलाकात कर “बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट” और BITO पर विस्तृत चर्चा करके एक नई दिशा की ओर अग्रसर होंगे।
BITO के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए चिराग पासवान सिंगापुर रवाना
Chirag Paswan leaves for Singapore for three-day event organised under the aegis of BITO