गया से मनोज की रिपोर्ट ,
गया आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को एसएसबी, सिआरपीफ, जिला पुलिस बल और स्कूली छात्र के अलावा कोबरा के जवानों ने पैदल तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा बोधगया के दुमोहान से शुरू हुई और कालचक्र मैदान में पहुंचकर संपन्न हुई। जवानों और बच्चो ने करीब 4 किलोमीटर तक वन्दे मातरम् के उद्घोष के साथ तिरंगा यात्रा निकालकर हर घर तिरंगा का संदेश दिया।गया के एस एस बी के जवानों ने कमांडेंट श्री कैलाश के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली। सुबह साढ़े 10 बजे दूमोहान से यात्रा शुरू हुई। सबसे आगे अफसरों की खाली गाड़ी थी।
इसके बाद एक गाड़ी में डीजे पर देशभक्ति के गीत बज रहे थे। बीच में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और जवान हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे।तिरंगा यात्रा बैजू बीघा, थाइ मन्दिर होते हुए काल चक्र मैदान पहुंची। जवानों के हाथों में तिरंगा आकर्षण का केंद्र बना रहा। साथ ही बच्चे और जवानों ने देश भक्ति नारा लगाकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया। इस दौरान कालचक्र मैदान पहुंचकर कमांडेंट ने मौजूद सभी बच्चे और जवानों को आजादी के वक्त होने वाली लड़ाई और लोगो मे पहले कि अपेक्षा अभी कि देश भक्ति पर संबोधित किया।वही कमांडेंट श्री कैलाश ने बताया कि आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर गया वासियों बोधगया वासियों और साथ ही बच्चो मे देश भक्ति जगाने कि उदेस्य से ये तिरंगा यात्रा निकाली गई है।साथ ही इस वर्ष हर घर में तिरंगा लहराने कि जन जन से अपील कि जा रही है।