बिहारशरीफ प्रखण्ड के पचौड़ी पंचायत में मुखिया पद के उपचुनाव के अवसर पर विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।इस दौरान प्रभारी जिलाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने सयुक्त रूप से सभी बूथ का औचक निरीक्षण किया।फिलहाल जिला में सभी निर्धारित मतदान केंद्रों पर पंचायत उपनिर्वाचन के अवसर पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है।गौरतलब है की जिले के 13 प्रखंडों में मुखिया समेत विभिन्न पदों के लिए मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। 12:00 बजे तक नालंदा जिले में 33 फीसदी मतदान हो चुका है। सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम। सेक्टर एवं जोनल दंडाधिकारीयों को प्रतिनियुक्त किया गया है। मतदान को स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में सफल कराने को लेकर प्रशासन के द्वारा जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है जो चुनाव के दौरान कार्यरत रहेगी।
नालंदा : मुखिया पद के उपचुनाव
chieftainship by-election