
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है .मुख्यमंत्री के साथ राजपाल ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.पटना के गांधी मैदान के पास स्थित या कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें मुख्यमंत्री के साथ राजपाल भी मौजूद थे.मुख्यमंत्री के साथ-साथ कई मंत्री ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.राजपाल ने कहा कि शहीद भगत सिंह को हम लोग भूल नहीं सकते हैं उन्होंने जिस तरीके से यह लड़ाई लड़ी यह अपने आप में अद्भुत था और हम लोगों की जिम्मेदारी है कि हम लोग इसी भारत को बढ़ चढ़कर और आगे बढ़ाएं.