ईदुल-फित्र मिलन कार्यक्रम में शामिल हुये मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज विधान पार्षद डॉ० खालिद अनवर द्वारा आयोजित ईदुल-फित्र मिलन तकरीब कार्यक्रम में शामिल हुये। आर० ब्लॉक स्थित पार्क, न्यू एम०एल०सी० कैम्पस में आयोजित कार्यक्रम में डॉ० खालिद अनवर ने मुख्यमंत्री को टोपी एवं साफा पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ईदुल-फित्र मिलन तकरीब कार्यक्रम में शामिल लोगों से मुलाकात की।

इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय कुमार झा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो० जमा खान, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इर्शादुल्लाह, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Next Post

स्वास्थ्य विभाग में 20,016 नये पदों का सृजन, तीन निदेशालयों का भी होगा गठन

Wed Apr 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। राज्य मंत्रिपरिषद् द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य संवर्ग और अस्पताल प्रबंधन संवर्ग के गठन को मंजूरी देते हुए कुल 20,016 नये पदों के […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update