बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दोनों अपनी प्रगति यात्रा को लेकर गोपालगंज में है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में आज को गोपालगंज को बड़ी सौगात दी. इस दौरान सीएम गोपालगंज में गांवों का भ्रमण कर विकास योजनाओं की भी समीक्षा किया. मुख्यमंत्री ने गोपालगंज को 139 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दिया है.धुंध में हेलीकॉप्टर की यात्रा रद्द हुई तो सड़क मार्ग से गोपालगंज पहुचे .सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम सिधवलिया प्रखंड की करसघाट पंचायत में शनिवार को 10 बजे से होना था। लेकिन, सीएम के सड़क मार्ग से आने के कारण करीब चार घंटे देर से कार्यक्रम की शुरुआत हुई.सीएम आज गोपालगंजवासियों को 138 करोड़ की लागत वाली 72 योजनाओं की सौगात दी.उन्होंने कुल 61 योजनाओं का उद्घाटन किया. मुख्य रूप से सिधवलिया में 21 करोड़ 60 लाख की लागत से बने आइटीआइ भवन का उद्घाटन किया. वहीं रिमोट कंट्रोल से जिले की 61 अन्य योजनाओं से होने वाले कार्य का उद्घाटन किया. इसमें 3 करोड़ 51 लाख की राशि से बनने वाले जिला उत्पाद कार्यालय, चनावे जेल में एक करोड़ 62 लाख की लागत से बन रहे एक पुरुष कक्षपाल बैरक तथा एक करोड़ 39 लाख की लागत से बन रहे महिला कक्षपाल बैरक समेत अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं.
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
May 29, 2023
नालन्दा : दो की मौत
-
June 24, 2023
विपक्षी एकता की बैठक ऐतिहासिक बैठक -तेजस्वी यादव
-
November 26, 2024
नवादा में भारी मात्रा में शराब जप्त