मलमास मेला की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर पहुंचे

Chief Minister Nitish Kumar reached Rajgir to take stock of the preparations for the Malmas fair.

कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर पहुंचे। जहां उन्होंने 18 जुलाई से शुरू होने वाले मलमास मेला की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले राजगीर कुंड पहुंचे। जहां उन्होंने ब्रह्मकुंड सरस्वती नदी का निरीक्षण किया एवं कई दिशा-निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ब्रह्मकुंड के चारों तरफ घूम घूम कर पदाधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मलमास मेला को लेकर स्वच्छता अभियान एवं मलमास मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेय गंगाजल का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरे राजगीर के सभी इलाकों के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री को लेकर अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में मलमास मेला की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। इस दौरान मंत्री विजय चौधरी सांसद कौशलेंद्र कुमार प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि नालंदा डीएम, गया डीएम, एसपी नालंदा मौजूद रहे।

Next Post

चिराग पासवान और नित्यानंद राय के बीच बंद कमरे में गुप्तगू

Sun Jul 9 , 2023
Guptgu in closed room between Chirag Paswan and Nityanand Rai

आपकी पसंदीदा ख़बरें