मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व० अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी कीजयंती आज पूरे देश में मनायी गयी।स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस पर राजकीय जयंती समारोह का आयोजन पाटलिपुत्रा पार्क, पटना में किया गया। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ० दिलीप कुमार जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह, सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक संजीव चौरसिया, विधायक संजय सिंह, विधान पार्षद श्रीमती कुमुद वर्मा, पूर्व मंत्री रामकृपाल यादव, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन, पूर्व विधान पार्षद हरेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती-पूजन, बिहार गीत एवं देश भक्ति गीतों का गायन भी किया गया।

Next Post

निर्देशक धीरू यादव ने शुरू की हिंदी फिल्म बिजली का लट्टू

Wed Dec 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email लखनऊ – फिल्म निर्देशक धीरू यादव इन दिनों केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और व्हिम म्यूजिक प्राइवेट लि० की हिंदी फिल्म “बिजली का लट्टू” की शूटिंग में व्यस्त है ।”बिजली का लट्टू” नाम सुनकर आप लोग सोच रहे होंगे कि ये कैसा फिल्म का नाम […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें