मुख्यमंत्री ने 1 अन्ने मार्ग आवास पर झंडोत्तोलन किया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 1, अण्णे मार्ग में झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सशस्त्र टुकड़ियों की सलामी ली तथा सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर बच्चों को मुख्यमंत्री ने जलेबी खिलाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदयकांत मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

बिहार की झांकी ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया

Mon Jan 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email गणतंत्र दिवस के अवसर पर विजय चौक से बिहार की झांकी जैसे ही कर्तव्यपथ पर आगे बढ़ी दर्शकों द्वारा तालियों की गूँज से उसका स्वागत कियागया।झांकी जैसे ही मुख्यमंच के सम्मुख पहुंचा मुख्य मंच से उद्घोषणा की गई : यह है बिहार की झांकी […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें