मुख्यमंत्री ने 109 औषधि वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने आज 01अणे मार्ग से स्वाथ्य विभाग के मुफ्त 109 औषधि वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।इन वाहनों के माध्यम से निःशुल्क औषधि वितरण एवं स्वास्थ्य सेवाओं में और बेहतरी आयेगी। कुल 109 मुफ्त औषधि वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री को विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक श्री सुहर्ष भगत सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

मुख्यमंत्री द्वारा महावीर बाल कैंसर अस्पताल का शिलान्यास

Fri Dec 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज फुलवारीशरीफ में भूमि पूजन एवं शिलापट्ट अनावरण कर महावीर बाल कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया। इस दौरान सभी धर्मों के धर्मागुरूओं ने भी भूमि पूजन किया।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव श्री किशोर […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें