मुख्यमंत्री ने राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व० राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी जी ने अपना पूरा जीवन समाज कल्याण में समर्पित कर दिया था। 101 वर्ष की लम्बी आयु में उनका निधन हो गया है। बिहार के लगभग सभी प्रमुख शहरों में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की शाखायें हैं तथा बड़ी संख्या में लोग उनसे जुड़े हुये हैं। उनके निधन से आध्यात्मिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।मुख्यमंत्री ने स्व० राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी जी की आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों, प्रशंसकों एवं अनुयायियों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Next Post

सुपौल : SDPO के रीडर को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

Tue Apr 8 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email सुपौल जिले के वीरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सुरेंद्र कुमार के रीडर को निगरानी विभाग की टीम ने सोमवार को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी पहल के रूप में […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update