जहानाबाद में टेनी बीघा गांव के समीप अर्घ्य देकर लौट रहे छठव्रतियों की ऑटो सड़क किनारे पईन में पलट गयी जिसमें ऑटो पर सवार सभी लोग पानी मे डूबने लगे। स्थानीय लोगो की मदद से आनन फानन में सभी को पानी से बाहर निकाला गया जिसमें एक महिला की स्थित गंभीर बनी हुई है। वही घायल छठव्रती को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी काको सूर्य मंदिर से छठ पर्व मनाकर लौट रहे थे तभी अनियंत्रित होकर ऑटो पईन में पलट गई। ऑटो पर नौ बच्चे, तीन महिला समेत दर्जन भर से अधिक लोग सवार थे। वही स्थानीय लोगो ने बताया कि पास के ही रहने वाली महिला छठ पूजा कर अपने पैतृक गांव बेलागंज जा रही थी। तभी असंतुलित होकर ऑटो सड़क किनारे पईन में पलट गई। जिसे आनन फानन में सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया जिसमें एक महिला गंभीर रूप से जख्मी है।स्थानीय लोग ऑटो चालक की लापरवाही बता रहे है।
जहानाबाद : अर्घ्य देकर लौट रहे छठव्रतियों की ऑटो पलटी
Chhathvrat’s auto overturned while returning after paying obeisance