नवादा : चार लाख रूपये की ठगी, साधु के भेष में थे ठग

वादा जिले के सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आवास में रह रहे एक स्वास्थ्य कर्मी की पत्नी को सोने-चांदी के आभूषण को दोगना करने का प्रलोभन देकर ठग ने लगभग 4 लाख रुपये के सोने चांदी के बने जेवरात लेकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि शातिर ठग साधु के भेष में आया था.पीड़ित महिला स्वास्थ्य कर्मी विनय कुमार की पत्नी प्रतिमा कुमारी ने बताया कि वह घर में अकेली थी, तभी साधु के भेष में एक व्यक्ति भिक्षा मांगने उनके घर आया.भिक्षा के रूप में वह उसे 10 रुपये दे रही थी, जिसे वह लेने से इनकार कर दिया और कहने लगा कि मैं कोई भिखारी नहीं, बल्कि एक साधु हूं. इसके बाद महिला साधु को 50 रुपये देने लगी, फिर भी वह नहीं लिया।

इतने में ही वह महिला को अपनी बातों में फंसा लिया और साधु महिला की भूत और भविष्य की बात बताने लगा. उसके बाद साधु ने कहा कि तुम्हारे घर में जितना जेवर और पैसा है, उसे निकालो मैं उसे घंटो में दोगना कर दूंगा.लालच में महिला आ गई और घर में रखे लगभग 4 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात और नगद 5 हजार रुपए निकालकर साधु को दे दी।

साधु अपनी बातों में महिला को उलझाए रखा और पूरे जेवरात को एक लाल कपड़े में बांधकर अपने थैला में रख लिया.उसके बाद साधु ने अपने थैले से उतना ही मात्रा में उसी तरह के कपड़े में बंधा एक दूसरी पोटली महिला के हाथ में दे दिया और कहा कि इस पोटली को घर के एक कोने में रख देना, 2 दिन में जेवरात दुगना हो जाएगा।उसके बाद साधु के भेष में ठग उसके घर से चंपत हो गया. अगले दिन महिला को नहीं रहा गया तो उसने उस पोटली को खोल कर देखा तो उसके होश उड़ गए. पोटली में जेवरात और रुपए नहीं थे, बल्कि उसके जगह 8 रुद्राक्ष, 6 टिने की ताबीज थी.पीड़ित महिला ने बताया कि इस घटना में लगभग 4 लाख रुपये के जेवरात एवं 5 हजार नगद की ठगी हुई है।

Next Post

10 लाख युवाओं को सरकार देगी रोजगार

Sat Aug 20 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email गया के अतिथि गृह सभागार में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने मुझे सहकारिता मंत्री का दायित्व दिया है जिसके तहत सहकारिता विभाग में कार्य करने का मौका प्रदान हुआ है ।मंत्री श्री यादव ने कहा कि सहकारिता विभाग में […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें