
बेगूसराय : BJP नेता के पुत्री पर एसीड़ अटैक मामले में संदिग्ध का CCTV फुटेज सामने आया . मोहल्ले में दो CCTV कैमरे में एसिड अटैक का संदिग्ध कैद हुआ है जिसमें आप देख सकते हैं कि एक युवक हाथ में कुछ लेकर जा रहा है .यह CCTV फुटेज पीड़िता के घर से करीब 300 मीटर दूर एक मोहल्ले की है ,जो रात करीब पौने दो बजे यह संदीप हाथ में कुछ सामान लेकर सड़क पर जाते हुए CCTV में कैद हुआ है. बखरी बाजार में भाजपा नेता संजय कुमार सिंह की पुत्री पल्लवी राठौर जब अपने कमरे में सोई थी तभी खिड़की से उस पर एसिड़ अटैक किया गया था. एसिड अटैक में पल्लवी गंभीर रूप से जख्मी है जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना की गंभीरता को देखते हुए देर शाम एसपी मनीष भी घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की गंभीरता से जांच की है. घटना स्थल पर एफ एस एल की टीम के साथ-साथ डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की गई है. हालांकि अभी तक इस मामले में कुछ भी खुलकर सामने नहीं आया है ना ही किसी विवाद की बात सामने आ रही है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही हैं कि आखिर युवक कौन है और उसकी पल्लवी से क्या दुश्मनी थी कि उसने उस पर एसिड अटैक किया है ?