लोकतंत्र के पर्व में कैंसर नहीं बन पाया बाधक

Cancer could not become a hindrance in the festival of democracy

दरभंगा में लोकतंत्र के पर्व में कोई भी रोगी बाधक नही बन पाया . ऐसे ही तस्वीर दरभंगा जिला से आई है. जिसमे अपने जीवन और मौत से जंग लड़ रही अंतिम क्षणों में महिला ने अपना मत डालकर लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनी. दरअसल, बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के विष्णुपुर चौगमा गांव निवासी शुभकान्त मिश्र की पत्नी पिछले कई महीनों से कैंसर रोग से पीड़ित है. उन्होंने वोट डालने की इच्छा जताई, उसके बाद परिजनों ने बूथ पर ले जाकर मतदान करवाया.वही कैंसर से पीड़ित महिला शुभद्रा मिश्र को जब आज इस बात की जानकारी मिली कि लोकतंत्र के महापर्व का आज मतदान हो रहा है। तो उन्होंने अपने पुत्र विजय कुमार मिश्रा से मतदान करने की इच्छा जाहिर की. परिवार के सदस्यों ने स्ट्रेचर लादकर मतदान केंद्र पर पहुंच गए,वही जब इस बात की जानकारी मतदान कर्मी को लगा तो, उनलोगों कैंसर से पीड़ित महिला का मतदान करवाया.

वही कैंसर से पीड़ित महिला शुभद्रा मिश्र के पुत्र विजय कुमार मिश्रा ने कहा कि माँ ने अपने जीवन के अंतिम क्षणों में मतदान करने की इच्छा जाहिर की तो हमें ख़ुशी का ठिकाना ना रहा. मां ने लोकतंत्र के नागरिक दायित्व को पूरा करते हुए आज मतदान किया. वही उन्होंने कहा कि माँ लंबे समय से बीमार हैं और पिछले चार दिनों से केवल कुछ बूंद जल के सहारे हैं.उनकी इच्छा पर आज हम लोग मतदान कराने के लिए यहां मतदान केंद्र पर लाये हैं.

Next Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरमंदिर साहिब में माथा टेका

Mon May 13 , 2024
Prime Minister Narendra Modi reached Harmandir Sahib

आपकी पसंदीदा ख़बरें