क्या कभी भी टूट सकता है गठबंधन क्या नीतीश फैसले के मूड में मिल रहे हैं बदलाव के संकेत

Can the alliance break anytime, is Nitish in the mood for a decision?

17 महीने पहले बनी बिहार की महागठबंधन सरकार पर दरार के संकेत साफ दिख रहा है,लालू-राबड़ी की बेटी रोहिणी आचार्या ने नीतीश कुमार पर बेहद तीखा हमला बोला है. उधर, कैबिनेट की बैठक बेहद तनावपूर्ण माहौल में हुआ
जेडीयू सूत्रों की माने तो बिहार के बदलतेराजनीतिक हालात में ये फैसला लिया गया है. बिहार के सत्तारूढ़ गठबंधन में जिस तरह से तनाव बढ़ा है उसके बाद कभी भी कोई बड़ा फैसला होने की संभावना बनरही है. ऐसे में नीतीश कुमार ने फिलहाल बिहार से बाहर नहीं जाने का निर्णय लिया है. उन्होंने खुद झारखंड जेडीयू के नेताओं को रामगढ़ की रैली फिलहाल स्थगित करने को कहा है.

बिहार की सत्ता में कब क्या हो जाएगा सबकी निगाहें इसी पर टिकी हुई है। एक तरफ सरकार डिजॉल्ब करने की नीतीश कुमार द्वारा बातें देखी जा रही हैं वहीं भाजपा से इनकी बढती नजदीकियां महागठबंधन के लिए संकट खड़ा करता जा रहा है। रोहिणी आचार्या की एक्स पर विवादित बयान ने बिहार में सियासी पारा को और हवा दे दी है। हलांकि कल नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर के जन्मशताब्दी वर्ष पर परिवारवाद का जो आरोप लगाया वो लालू परिवार को कुछ ज्यादा ही चुभ गई। हलांकि इधर कुछ दिनों से महागठबंधन में कुछ बेहतर नहीं चल रहा है। लेकिन एक कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्दी ही नीतीश कुमार और भाजपा साथ आकर नए समीकरण को तैयार कर सकते हैं, जिसका बिहार से लेकर केंद्रीय राजनीति तक पर असर पड़ सकता है।

Next Post

BIG BREAKING : CM आवास पर JDU नेता की अचानक बैठक ,क्या बिहार में कुछ बड़ा होनेवाला है ?

Thu Jan 25 , 2024
JDU leader's surprise meeting at CM's residence

आपकी पसंदीदा ख़बरें