क्या हो सकती है में JDU टूट ? ,लालू से मिले गुलाम गौस

चुनाव आने के पहले बिहार में चुनावी हलचल तेज हो चुकी है .कहा जा रहा है की मुस्लिम वोट बैंक जेडीयू से नाराज चल रहा हैऔर इस बीच जेडीयू के एमएलसी गुलाम गौस ने इस चर्चा को और हवा दे दी है. आज ईद के मौके पर गुलाम गौस अचानक राबड़ी आवास पहुचें और लालू यादव से मुलाकात की है .जेडीयू के एमएलसी और वरिष्ठ नेता गुलाम गौस के राबड़ी आवास पहुंचने से सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. वक्फ संशोधन विधेयक समेत अन्य मसलों पर जेडीयू से मुस्लिम वोटरों की नाराजगी से जुड़ी खबर पहले ही सामने आ चुकी है.जेडीयू की इफ्तार पार्टी का भी विरोध हो चुका है,और ऐसे में गुलाम गौस का राबड़ी आवास पहुचने पर कई सवाल हो रहे है .लालू यादव से मुलाकात के बाद गुलाम गौस ने कहा कि इस मुलाकात के राजनीतिक मायने न निकालें जाएं.

Next Post

छपरा कारावास से कैदी फरार, प्रशासन पर उठने लगे सवाल

Mon Mar 31 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email .छपरा जेल से एक कैदी के फरार होने की घटना सामने आ रही है. कैदी सिवान जिले के गोरियाकोठी का रहनेवाला है .और उसका नाम नितेश कुमार है. चोरी और छिनतई के आरोप में 15 दिन पहले वह जेल भेजा गया था.शनिवार की रात […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update