
चुनाव आने के पहले बिहार में चुनावी हलचल तेज हो चुकी है .कहा जा रहा है की मुस्लिम वोट बैंक जेडीयू से नाराज चल रहा हैऔर इस बीच जेडीयू के एमएलसी गुलाम गौस ने इस चर्चा को और हवा दे दी है. आज ईद के मौके पर गुलाम गौस अचानक राबड़ी आवास पहुचें और लालू यादव से मुलाकात की है .जेडीयू के एमएलसी और वरिष्ठ नेता गुलाम गौस के राबड़ी आवास पहुंचने से सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. वक्फ संशोधन विधेयक समेत अन्य मसलों पर जेडीयू से मुस्लिम वोटरों की नाराजगी से जुड़ी खबर पहले ही सामने आ चुकी है.जेडीयू की इफ्तार पार्टी का भी विरोध हो चुका है,और ऐसे में गुलाम गौस का राबड़ी आवास पहुचने पर कई सवाल हो रहे है .लालू यादव से मुलाकात के बाद गुलाम गौस ने कहा कि इस मुलाकात के राजनीतिक मायने न निकालें जाएं.