बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द राजद और कांग्रेस से बानाए जा सकते हैं चार नए मंत्री

Cabinet expansion in Bihar, four new ministers can be made soon from RJD and Congress

बिहार में राजद और कांग्रेस से 4 नए मंत्री जल्द ही बनाए जा सकते हैं ,जानकारी के अनुसार महागठबंधन की सरकार बिहार में बनने के बाद , मुख्यमंत्री समेत कुल 33 माननीय ने शपथ ली थी इसमें जदयू से अगर बात करें तो 12 और राजद के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत 17 और कांग्रेस के दो यानी कि जदयू समर्थित निर्दलीय एक और एक हम पार्टी से थे मंत्रिमंडल विस्तार में राजद और कांग्रेस से दो दो नए मंत्री शामिल हो सकते हैं यह संख्या 35 तक पहुंच सकती है बिहार विधानसभा में फिलहाल 243 सदस्य हैं और इनके यानी अधिकतम सदस्य राज्य मंत्रिमंडल गठित किए जाने का भी प्रावधान है अभी अगर हम बात करें तो जदयू से 13, राजद से 15,कांग्रेस से 2, और निर्दलीय से 1 मंत्री है l आने वाले समय में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा और तेज हो गई है सूत्रों की माने तो1 सप्ताह के अंदर मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है l

Next Post

आज से हम के गरीब संपर्क यात्रा, तीन दिवसीय यात्रा की शुरुआत पूर्णिया से होगी

Fri Jul 21 , 2023
From today we travel to poor contacts

आपकी पसंदीदा ख़बरें