सीतामढ़ी से सिलीगुड़ी जा रही बस मकिया में दुर्घटना ग्रस्त हो गई। घटना में लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। वहीं एक बाईक सवार गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। बस शर्मा ट्रैवल की बताई जा रही है।स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बाईक सवार जो कि मधुबनी की तरफ से आ रहा था जिसे बचाने के चक्कर में बस दुर्घटना ग्रस्त हो गया। बाईक सवार का एक पर व एक हाथ भी टूट गया। बस में सवार लगभग चार दर्जन लोग सुरक्षित रहे लेकिन लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हो गए। स्थानीय बेनीपट्टी थाने की पुलीस ने बस में सवार लोगों को कांच तोड़ कर बाहर निकाला उससे पहले स्थानीय लोगों ने बस का कांच तोड़ कर बाहर निकाला। साथ ही जो लोग ज्यादाह घायल थे उन्हें एंबुलेंस से स्थनीय हॉस्पिटल में इलाज़ के लिए भेज दिया है। खुशी की बात यह रही कि काफ़ी निचे गड्ढे में बस के गिरने के बाद भी किसी मुसाफिर की मौत नहीं हुई।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
April 10, 2023
नालंदा ; उपद्रव के बाद 100 करोड़ का नुकसान