गया से मनोज की रिपोर्ट
गया दो दिनों की ग्यारह घंटे की लंबी पूछताछ के बाद भी ईडी ने तीसरा सम्मन जारी कर आज फिर राहुल गांधी जी को बुला कर यह प्रमाणित कर दिया की ईडी अब इलेक्शन मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के रूप में प्रधानमंत्री एवम् गृहमंत्री के इशारे पर काम करने के खिलाफ स्थानीय टावर चौक पर प्रधानमंत्री एवम् गृह मंत्री का पुतला दहन किया गया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व सांसद रंजीत सिंह उर्फ रंग बाबू, पूर्व विधायक मो खान अली, राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, धर्मेंद्र कुमार निराला, रंजीत कुमार सिंह, मुरारी शर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, शिव कुमार चौरसिया, कैलाश यादव, सुरेश देवी, अजय कुमार शर्मा, मुन्ना कसेरा, टिंकू गिरी, विनोद बनारसी, राजेश अग्रवाल, सुरेंद्र मांझी, आदि ने कहा की ईडी कानून का पालन नहीं कर रहा है क्योंकि जब कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता ईडी से पूछती है की अनुसूचित अपराध क्या है? कोई उत्तर नही किस पुलिस एजेंसी ने एफ आई आर दर्ज की है ? कोई जवाब नही तथा कोई एफ आई आर की कॉपी नहीं इससे साफ जाहिर होता है की ओ किसी प्रकार के कानून का पालन नहीं कर रहे है।नेताओ ने ईडी से चार सवाल भी किए हैं _ 1. अखिल राहुल गांधी ही भाजपा के निशाने पर क्यों ?
- क्या जनता के मुद्दे उठाने वाले मुखर आवाज को दबाने का षड्यंत्र है ईडी की कारवाई ?
- क्या राहुल गांधी मोदी सरकार द्वारा चंद धन्ना सेठों के हित साधने में रोड़े बने है ?
4.भाजपा सरकार हजारों करोड़ रुपए विज्ञापन पर खर्च कर अपने 40_50 मंत्री लगा एवम् मीडिया पर दवाब डाल कर केवल राहुल गांधी के खिलाफ ही ज्यादा हमलावार क्यों है ?
नेताओ ने मोदी सरकार के पालतू उनके इशारे पर काम करने वाली इलेक्शन मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ( ईडी ) इन सवालों का जवाब दे तथा यह भी बताएं की विगत आठ वर्षो में किसी भाजपा नेता, सरकार समर्थित पूंजीपतियों से कोई भी पूछताछ किया है, जबकि अभी तक मोदी सरकार के कार्यकाल में लाखो करोड़ का फ्रॉड, घोटाला सामने आया है।
नेताओ ने कहा की भारत के साहसी, सजग, ईमानदार , कर्तव्यनिष्ठ, निर्भीक विपक्ष श्री राहुल गांधी जिन्होंने मोदी सरकार के गलत नीतियों, महंगाई, बेरोजगारी, घोटाला, भ्रष्टाचार सहित किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान के सभी मुद्दो पर मुखर हो कर आवाज उठाने से घबराई मोदी सरकार इस प्रकार का गैर कानूनी काम ईडी जैसे संस्था को हथियार बना कर करा रही है।
नेताओ ने कहा की राहुल गांधी सत्यमेव जयते के नारो को बुलंद करते हुए ना डरेंगे, नाही झुकेंगे, सत्य के लिए हमेशा लड़ें है, आगे भी लड़ेंगे के तर्ज पर एक जनप्रिय लोकप्रिय विपक्ष की भूमिका अदा करते रहेंगे।
नेताओ ने कहा की ईडी के गैरकानूनी तरीके के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता संपूर्ण भारत में सत्याग्रह, धरना प्रदर्शन आदि कार्यक्रम कर रहे है।