बगहा:-रामनगर में अतिक्रमण को हटाने के लिए चला बुलडोजर.नगर के अम्बेडकर चौक पर सड़क के दोनों तरफ था अतिक्रमण!!पहलें नगर प्रशासन ने भेजी .आयदिन जाम की समस्याओं से जुझ रहे थे लोग!! अतिक्रमण पर बुलडोजर चलता देख दुसरे तरफ स्वयं अपने दुकान को तोड़कर हटाने लग अतिक्रमण मे बसे लोग.पहलें से माईकिंग कर खाली करने का दिया जा रहा था सुचना अंतिम चरण में चला बुलडोजर.ASDM सरफराज नवाज मजिस्ट्रेट के रूप में पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। वहीं रामनगर SDPO सत्यनारायण राम, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रिषीकेश अवस्थी सहीत तमाम पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने का शिलशिला चल रहा है।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
November 28, 2023
बिहार को पाकिस्तान बनाने पर तुली बिहार सरकार -बीजेपी
-
September 27, 2022
CENTRAL के खिलाफ JDU का हल्लाबोल