
भाई वीरेंद्र के बयान से पुरे NDA में खलबली मची . मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा की है कि जल्द ही नीतीश कुमार महागठबंधन में वापसी करेंगे.इसलिए दिल्ली में रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण में नीतीश कुमार नही गए .खगड़िया में RJD विधायक ने कहा कि ‘बिहार में फिर से खेला होने जा रहा है .आपको बस थोड़ा सा इंतजार करना होगा, कुछ दिनों बाद ये सरकार भी गिर जाएगी.