मोतिहारी में निर्माणाधीन पुल गिरा .2 करोड़ की लागत से बन रहा था पुल

Bridge under construction collapsed in Motihar

बिहार में लगातार धड़ाधड़ पूलों का गिरना जारी है इस कड़ी में आज बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के घोड़ासहन ब्लॉक में पुल गिरने की घटना हुई है. यहां घोड़ासहन प्रखंड के अमवा से चैनपुर स्टेशन जाने वाली सड़क में पुल बन रहा था. कहा  जा रहा है कि इस पुल की लंबाई लगभग 40 फिट थी. पुल की ढलाई का काम भी हो चुका था, लेकिन  वह आज यह ढह गया. बताया जा रहा है कि पूल ढलाई का काम कल ही हुआ था. इसके बाद रात में अचानक पुल भरभरा कर गिर गया. सुबह जब गांव के लोगों की नजर इस पर पड़ी तो, खबर आग की तरह फैल गई. इसको लेकर गांव वालों का कहना है कि घटिया तरीके से पुल का निर्माण किया जा रहा है. जिसकी वजह से यह गिर गया.बिहार में एक हफ्ते में तीसरा पुल गिर गया है . इससे पहले अररिया और सीवान में भी पुल गिर चुके हैं.

Next Post

दिन दहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

Sun Jun 23 , 2024
Property dealer shot dead in broad daylight

आपकी पसंदीदा ख़बरें