बिहार में लगातार धड़ाधड़ पूलों का गिरना जारी है इस कड़ी में आज बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के घोड़ासहन ब्लॉक में पुल गिरने की घटना हुई है. यहां घोड़ासहन प्रखंड के अमवा से चैनपुर स्टेशन जाने वाली सड़क में पुल बन रहा था. कहा जा रहा है कि इस पुल की लंबाई लगभग 40 फिट थी. पुल की ढलाई का काम भी हो चुका था, लेकिन वह आज यह ढह गया. बताया जा रहा है कि पूल ढलाई का काम कल ही हुआ था. इसके बाद रात में अचानक पुल भरभरा कर गिर गया. सुबह जब गांव के लोगों की नजर इस पर पड़ी तो, खबर आग की तरह फैल गई. इसको लेकर गांव वालों का कहना है कि घटिया तरीके से पुल का निर्माण किया जा रहा है. जिसकी वजह से यह गिर गया.बिहार में एक हफ्ते में तीसरा पुल गिर गया है . इससे पहले अररिया और सीवान में भी पुल गिर चुके हैं.
मोतिहारी में निर्माणाधीन पुल गिरा .2 करोड़ की लागत से बन रहा था पुल
Bridge under construction collapsed in Motihar