
जेडीयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने महाराष्ट्र कि घटना पर चिंता जाहिर करते हुए बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है उन्होंने आरोप खाते हुए कहा कि अपने सहयोगी दलों को तोड़ना बीजेपी के राजनीतिक DNA है बीजेपी के ऐसा वाशिंग मशीन है .जो
भ्रष्टाचारी को साफ़ कर देती है.बीजेपी ईड़ी सीबीआई आईटी से भय दिखाकर दूसरी दलों को डराकर धमकाकर अपने साथ लाती है.