पूर्णिया GMCH में नवजात शिशु का शव मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई है । शव ग्लब्स बॉक्स में कार्यालय के पीछे फेंका हुआ मिला। शव किसी बच्चे का बताया जा रहा है। इसे सबसे पहले वहीं पास में मिट्टी हटाव का काम कर रहे मजदूरों ने देखा। फिलहाल घटना सूचना मिलते ही के.हाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। नवजात के शव को यहां किसने और कब रखा, इसका अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। घटना को लेकर मेडिकल स्टाफ का कहना है कि डिलेवरी के ठीक बाद ही किसी महिला ने अवैध गर्भ छुपाने के उद्देश्य से ये घिनौना काम किया है। किसी को शक न हो इसलिए शव को ग्लब्स बॉक्स में रखकर सुप्रीटेंडेंट ऑफिस के पीछे फेंक दिया है। वहीं नवजात का शव मिलने की बात जैसे ही लोगों के कानों तक पहुंच रही है। नवजात को देखने लोगों की भीड़ मौके पर जुटी हुई है।घटना की जानकारी देते हुए हाऊस कीपिंग सुपरवाइजर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि अधीक्षक कार्यालय के पीछे मिट्टी धुलाव का काम चल रहा है। काम करने के दौरान कुछ मजदूरों की नजर ग्लब्स बॉक्स में फेंके गए नवजात पर पड़ी। जिसके बाद GMCH के हाउस कीपिंग स्टाफ और गार्ड मौके पर जुटे। GMCH के सुप्रीटेंडेंट और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है।
पूर्णिया GMCH में नवजात शिशु का शव मिलने से फैली सनसनी
Body of newborn found in Purnea GMCH