नित्यानंद राय का बयान-कर्नाटक चुनाव पर दिया बयान-कर्नाटक के लोगों को नरेंद्र मोदी पर भरोसा है भारी जीत हमारी होगीविपक्ष के लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं.विपक्ष की तुष्टिकरण की राजनीति न शोभा देती है ना भारत की जनता स्वीकार करेगी.कॉन्ग्रेस गरीबी हटाने का नारा देकर काफी साल तक देश पर राज किया.कांग्रेस के शासनकाल में गरीबी बढ़ती गई.बीजेपी गरीबों की सरकार है और इस सरकार के बनने के बाद गरीबों का विकास हो रहा है.
नीतीश कुमार की विपक्षी एकता पर उड़ीसा जाने पर नित्यानंद राय का विपक्षी एकता को लेकर कितनी भी कोशिश कर ले भारत की जनता उन्हें एक भी सीट नहीं देने जा रही है.जदयू को एक भी सांसद नहीं है उसे देश में कौन पूछेगा मणिपुर हिंसा के मामले पर दिया बयान मणिपुर की स्थिति नियंत्रण में है.जो घटना घटी उसे रोकने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से कार्य किया गया और वह नियंत्रण में है.मणिपुर हिंसा के हालात पर सरकार ने काबू पा लिया है.