RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने दिलीप जायसवाल के पदभार ग्रहण पर बोले की BJP यूज़ एंड थ्रू करती है. सम्राट चौधरी से लालू परिवार को गली दीवाया और फिर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.दिलीप जायसवाल क्या कर लेंगे. उनके समाज का वोट तो पहले से ही BJP को मिलता है. लोक सभा चुनाव मे BJP का पांच प्रतिशत वोट कम हो गया RJD के पास आ गया. अब 2025 मे RJD अपने लक्ष्य की ओर बढ़ेगी और सरकार बनाएगी. पूर्व MLC सुनील सिंह को हम धन्यवाद देते हैं. वो नीतीश कुमार के सामने नहीं झुके. RJD की यही पहचान है गलती नहीं किए तो सच्चाई के साथ मजबूती से टिके रहना. सुनील सिंह की यही गलती थी की उन्होंने मर्यादित तरीके सरकार के खिलाफ अपनी बाते रखि. क्या ये गलत है..
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
July 24, 2023
अररिया : महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करनेवाला गिरफ्तार
-
December 1, 2023
BPSC पास करते ही शिक्षक की हुई पकड़ौआ शादी