
कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता शकील अहमद का बड़ा बयान सामने आया है की महागठबंधन की महारैली की सफलता को देखकर को देखकर BJP में भय का मौहोल है .BJP पार्टी के लोग अब 400 पार का कैंपेन चला रहे हैं.लालू प्रसाद ने जो बोला उसको समझना चाहिए . देश मे डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बना है इंजिनियर का बेटा इंजीनियर बना है.इसमें कोई नयी बात नही है .उनकी पार्टी मे भी कई नेता हैं जिनके बेटे राजनीति मे हैं.नेता का बेटा भी अपनी प्रतिभा से राजनीती में आता है.उसे जनता से चुनकर भेजती है .हम लोगो ने हिन्दू भाईयो के परिवार मे देखा है की किसी की मृत्यु पर लोग नाख़ून बाल कटाते हैं.लालू प्रसाद ने इसी संदर्भ मे बोला है.लेकिन PM रीती रिवाज से अलग हैं वह केवल ढोंग करते है .