BIG BREAKING : भाजपा नेता को मिली जान मारने की धमकी

BJP leader received death threat

गया: भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा को उनकी माताजी के फोन पर कॉल कर हत्या करने की धमकी मिली है. इस संबंध में उनके द्वारा स्थानीय सिविल लाइंस थाना में लिखित आवेदन देकर जान-माल की सुरक्षा करने की गुहार लगाई गई है. इधर भाजपा नेताओं ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है. पार्टी नेताओं ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से की है.इस संबंध में भाजपा किसान प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने बताया कि घटना 10 जून की है. उस समय वे अपने नवादा स्थित लॉ कॉलेज में थे. उसी समय उनकी माताजी ने फोन कर घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि    7281036650 नम्बर से उनकी माताजी कला देवी के मोबाइल पर फोन आया था. फोन करने वाले ने कहा कि तुम्हारा बेटा डॉ. मनीष पंकज मिश्रा कहां है, उसकी हत्या कर देंगे. उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है. उनके वाहन पर हमला किया जा चुका है, जिससे पूरा परिवार दहशत में हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमने स्थानीय सिविल लाइन्स थाना में लिखित आवेदन दिया है. हम अधिकारियों से मांग करते हैं कि हमारे परिवार को सुरक्षा दी जाए. उन्होंने कहा कि हमारी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं है, इसके बावजूद फोन कर हत्या करने की धमकी मिली है, जिससे हमलोग डरे-सहमे हैं.इधर भाजपा नेताओं ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है. भाजपा नेताओं ने डॉ. मनीष पंकज मिश्रा से भेंटकर इस तरह की घटना की जानकारी प्राप्त की. भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता सहित अन्य नेताओं के द्वारा निंदा करते हुए कहा की जिला प्रशासन अविलंब डॉ मनीष पंकज मिश्रा के लिखित आवेदन पर कानूनी कार्रवाई करें.घटना की निंदा करने वालों में भाजपा जिला महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक दीपक पांडे, भाजपा वरिष्ठ नेता मानवाधिकार संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह, सुनील कुमार बंबईया, राष्ट्रीय मानवाधिकार के संयोजक सारिका वर्मा, वार्ड पार्षद बिंदु बाला सिंह, मनी कुमारी सहित अन्य लोग शामिल हैं.

Next Post

2025 के विधानसभा चुनाव में NDA सभी सीटें जीतेगी - राजेश वर्मा

Fri Jun 14 , 2024
NDA will win all seats in 2025 assembly elections

आपकी पसंदीदा ख़बरें