देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर जदयू द्वारा आज बिहारशरीफ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी भगवान राम के नाम पर भी राजनीति करती है। भारतीय जनता पार्टी सिर्फ अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की बात करती है जबकि बिहार के सीतामढ़ी में मां सीता ने जन्म लिया था.
लेकिन बीजेपी सीतामढ़ी में जानकी धाम के निर्माण को लेकर नहीं सोचती है। जिस तरह से बीजेपी को कर्नाटक के चुनाव में बजरंगबली ने पटकनी दिया था। जिसमें बीजेपी की हार हुई थी। ठीक उसी तरह से इन दिनों भाजपा मां सीता के नाम को छोड़ सिर्फ राम-राम जप रही है। कहीं ना कहीं मां सीता बीजेपी से नाराज चल रही हैं और इसका खामियां आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कर्नाटक की तरह भुगतना पड़ेगा।