![](https://awaznews24x7.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-9.jpeg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.और चुनाव के नतीजों के बारे में खबर लिखे जाने तक BJP 42 और AAP 28 SEAT पर आगे है . दिल्ली समेत पूरे देश की नजर राजधानी के चुनाव परिणाम पर हैं. नतीजों से साफ हो जाएगा किAAP सत्ता विरोधी लहर को मात देकर सरकार बनाती है या फिर 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी होगी.दिल्ली चुनाव के रुझानों में BJP को बढ़त मिलता दिखाई दे रहा है . अगर रुझानों को देखा जाए तो रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने इस बार दिल्ली विधानसभा चुनावों में पिछड़ता नजर आ रहा है . चुनावी नतीजे क़ो देखे तो AAP इस बार दिल्ली में समाप्त होता नजर आ रहा है.