BJP आरक्षण के खिलाफ -नीरज कुमार

BJP against reservation: Neeraj Kumar

JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा की BJP शासित राज्य मणिपुर अरुणाचल प्रदेश और NDA शासित प्रदेश सिक्किम नागालैंड में EWS आरक्षण की सुविधा क्यों नहीं. केंद्र शासित प्रदेशो में EWS की सुविधा क्यों नहीं. लक्ष्यद्वीप मेघालय मिजोरम नागालैंड में OBC को आरक्षण क्यों नहीं.देश में 12 राज्य है जहाँ EWS का आरक्षण लागू नहीं. 3 ऐसे राज्य हैं जहाँ 50फीसदी का आरक्षण लागू नहीं. एक देश एक क़ानून क्यों नहीं.संसद सत्र होने वाला है.. बिहार के सांसद जाति गनना को सही मानते है तो आरक्षण का जो दायरा बढ़ा है उसे नौवी अनुसूची में डालने का केंद्र पर दवाब डालें.अगर बिहार के सांसद संसद में अपनी आवाज नहीं उठाएंगे.तो हम उनका पोल खोलेंगे. JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने गिरिराज सिंह को दिया जवाब.केंद्रीय मंत्री मदरसा पर सवाल उठाने से पहले सबूत दे. मदरसा में बेहतर शिक्षा दी जा रही. अगर मदरसा से समस्या है तो अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय बंद कर दे. केंद्रीय मंत्री बताएं संस्कृत विद्यालय के लिए उन्होंने क्या किया है .

Next Post

BITO के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए चिराग पासवान सिंगापुर रवाना

Fri Dec 1 , 2023
Chirag Paswan leaves for Singapore for three-day event organised under the aegis of BITO

आपकी पसंदीदा ख़बरें