
बिहार विद्यायल परीक्षा समिति के दसवीं बोर्ड के 2023 के बिहार स्टेट टॉपर शेखपुरा की धरती का लाल मोहम्मद रूमान अशरफ़ बाबूआज उनकेआवास पर शेखपुरा के इस होनहार बेटे से मिलकर उन्हें हम लोगों ने दिल की गहराइयों से मुबारकबाद दी।अंग वस्त्र पगड़ी चांदी का कलम नमाज पढ़ने के लिए जानेमाज़ भेंट किया! और उनके वालिद साहब पिता को भी अंग वस्त्र देकर उनकी हौसला अफजाई की!खासकर उनके माता, पिता जिन्होंने एक अच्छा संस्कार देकर अपने बेटे को पूरे बिहार का लाल बना दिया!उनको बहुत-बहुत बधाई.रूमान अशरफ़ ने पूरे बिहार में शेखपुरा जिला का परचम लहराकर शेखपुरा जिले वासियों का नाम रोशन किया है ।
शेखपुरा के इस्लामिया हाई स्कूल पढ़ाई कर ये श्रेष्ठ प्रदर्शन किया !मैं इस्लामिया हाई स्कूल के सारे टीचर्स को दिल की गहराइयों से मुबारकबाद देता हूं!घर में रहकर कम संसाधन में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए प्रेरणादायक है।इनके उज्ज्वल भविष्य की मै मैं भगवान अल्लाह से कामना करता हूँ!साथ में प्रोफेसर समर आरिफ, सोहराब खान, मुन्ना खान, गुल्लू खान, सादिक खान ,शिक्षक मोहम्मद सरवर ,दानी पासवान, रंजय पासवान शेरू खान, शिक्षक श्री विक्रम जी मोहम्मद जावेद खान, मोहम्मद इम्तियाज खान, ने मुबारकबाद दिया !